Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 23-24 हेतु शनिवार संध्या जायका रेस्टोरेंट में आयोजित नियमित बैठक में किया गया, जिसका कार्यकाल 01 जुलाई 2023 से शुरू होगा।
क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में लायन रणधीर जायसवाल को चुना गया वहीं लायन मनीष सिन्हा को सचिव तो लायन वासुदेव गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं लायन साकेत श्रीवास्तव को पी आर ओ की जिम्मेवारी दी गई । उपाध्यक्ष के रूप में लायन डा अनिल कुमार सिंह को चुना गया।
नव चयनित अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल ने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से सदस्यों के सहयोग से समाज कल्याण हेतु एक से बढ़कर एक कार्य करते आ रहा है और मैं वर्तमान में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हूं एवं नए सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में टीम का नेतृत्व करने को तैयार हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी क्लब के द्वारा सभी प्रकार के सेवा कार्य जरूरतमंदों के कल्याण हेतु की जाएगी।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, सचिव लायन मणिशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद सोनी, जोन चेयरपर्सन विक्की आनंद, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, सुशील वर्मा, नवीन कुमार, आनंद अग्रहरि, श्याम नारायण प्रसाद, संदीप गुप्ता, डा एस एस पांडे, रणधीर जायसवाल, वासुदेव गुप्ता, नारायण पांडे, संजय आर्या, मनोज कुमार, अमितेश सिंह, अमर सोनी आदि सदस्य मौजूद थें, जिन्होंने नई टीम को बधाई दी ।
उक्त जानकारी लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।