Chhapra: सदर अस्पताल के रिटायर्ड डीएस डॉ शम्भूनाथ सिंह के भतीजे ने आदित्य कौशिक ने भी आईआईटी की परीक्षा क्लियर करके सारण जिले का नाम रोशन किया है. शहर के साधनपुरी निवासी आदित्य कौशिक को पूरे देश में 2246 रैंक हासिल हुआ है. जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है आदित्य छपरा सदर अस्पताल के पूर्व डीएस रहे डॉक्टर शंभू नाथ सिंह के भाई के पुत्र हैं.
