छपरा: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा गुरुवार को नगरपालिका चौक पर महाधरना का आयोजन किया गया. एनडीए ने राज्य सरकार पर अपराधियों से गठबंधन का आरोप लगाया.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की सरकार अपराधियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने राज्य सरकार से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को राज्य बदर करने, उन पर सीसीए लगाने और सभी लंबित मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि एनडीए द्वारा शुक्रवार (16 सितम्बर) को जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. साथ ही इस दिन को धिक्कार दिवस के रूप में मनाया जायेगा.
धरना कार्यक्रम को भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, अशोक सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, जय प्रकाश वर्मा, नीरज कुमार त्रिपाठी, राजेश फैशन समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.