छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा को साहित्य, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान हेतु ‘प्रायाणिक संस्था’ ने हिंदी दिवस के अवसर पर विशिष्ट सम्मान प्रदान किया है.
रामदयाल शर्मा समाज में संस्कृति और शिक्षा के विकास और उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं. हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट किया.
उनके इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय के आचार्यगण तथा विद्यार्थियों ने उन्हें शुभकामना दी है. इसी कार्यक्रम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्या मंदिर के 18 भैया-बहनों ने भी निबंध लेखन में पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय एवं प्राचार्य का गौरव बढ़ाया है.