नई दिल्ली/छपरा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समिति में 39 सदस्य शामिल किए गए हैं। इस सूची में सारण जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता नदीम अख्तर अंसारी को भी स्थान दिया गया है।
नदीम अख्तर अंसारी लंबे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहे हैं। वे सारण जिला कांग्रेस कमिटी में जिला उपाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता और प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ के कारण उन्हें प्रदेश चुनाव समिति में शामिल किया गया है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अंसारी के शामिल होने से सारण और आसपास के जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने भरोसा जताया है कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अहम योगदान देंगे।
गौरतलब है कि बिहार प्रदेश चुनाव समिति का यह गठन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। समिति में राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विभिन्न जिलों से सक्रिय और अनुभवी कार्यकर्ताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, ताकि संगठन चुनावी रणनीति को मजबूत बना सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.