Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा छपरा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो मे बन रहे रोड एवं नाला का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने वार्ड नम्बर 24 में प्रो0 मान सिंह गली होते हुए सत्येंद्र सिंह के मकान तक बन रहे रोड एवं नाला का निरीक्षण किया। वार्ड नम्बर 29 मे साहेबगंज सुतापटी हवेली मनोज गुप्ता के घर होते हुए अड्डा नम्बर 2 तक बन रहे रोड एवं नाला का निरीक्षण किया गया।
वार्ड 38 मे मुन्ना क्लिनिक होते हुए धीरज सिंह के घर होते हुए राकेश मिल्टन के घर तक रोड एवं नाला का निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त ने वार्ड 33, 35 एवम् 42 वार्डो मे बन रहे नाला एवं रोड का निरीक्षण किया। साथ ही आस पास के लोगो से इसकी गुणवता एवं किस तरह का कार्य हुआ सारी जानकारी लिए एवं सवेदक को शख्त निर्देश दिये की सभी कार्य गुणवतपूर्ण होने पर ही आपका भुगतान किया जायेगा। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर उस संवेदक को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। जो भी विभागीय प्राकलन राशि एवं निर्देश दिया गया है उसी के अनुसार कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आपके ऊपर नियमानुसार कारवाई की जाएगी। निरीक्षण के क्रम मे सहायक अभियंता, राजश्री, कनीय अभियंता नविन कुमार एवं सवेदक मौजूद थे।