महेन्द्रनाथ हाल्ट पर पैदल उपरिगामी पुल का सांसद सिग्रीवाल ने किया शिलान्यास

महेन्द्रनाथ हाल्ट पर पैदल उपरिगामी पुल का सांसद सिग्रीवाल ने किया शिलान्यास

सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा- सीवान रेल खण्ड पर स्थित महेन्द्रनाथ हाल्ट स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल का शिलान्यास सांसद लोकसभा महराजगंज जर्नादन सिंह सिग्रीवाल द्वारा सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर सहायक मंडल इंजीनियर सीवान आर सी मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार, वरिष्ठ रेल पर्यवेक्षक समेत क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी.

इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्षेत्रीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि लम्बे समय से इस क्षेत्र के निवासियों को गाड़ी पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने हेतु पैदल उपरिगामी पुल की आवश्यकता महसूस हो रही थी. जो आज शिलान्यास के उपरांत जल्दी ही पूरी हो जाएगी. भारतीय रेल कोरोनॉ काल में हुए लॉकडाउन में भी लगातार चलती रही और देश के नागरिकों को रसद दवाएँ और आवश्यक सामग्रियां पहुंचाती रही है. रेलवे ने कोरोनॉ काल में यात्री सुविधा एवं राहत से संबंधित कार्यों को कोरोनॉ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है. इसी क्रम में सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षित, संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचलन सुनिश्चित करने हेतु पैदल उपरिगामी पुल का शिलान्यास किया जा रहा है.

विगत वर्षों में रेलवे में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण करके रेल संचलन को तीव्र एवं दुर्घटना रहित बनाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है.
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के सीवान- छपरा रेल खण्ड पर महेंद्रनाथ हाल्ट पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास के साथ शुरू हो गया है जो शीघ्र ही मूर्त रूप लेने लगेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें