जलालपुर : प्रखंड के सकड्डी बाजार पर जीर्णशीर्ण हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सांसद सिग्रीवाल ने पहल करते हुए मंदिर निर्माण समिति को तीन लाख रूपये दिए .हनुमान जयंती के अवसर पर उन्होंने पहल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 331 की ओर से तीन लाख रुपए की राशि दी. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 1981 में निर्मित यह मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में आ गया था .इसके भव्य पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने पहल करते हुए एनएच 331 की ओर से मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष अछूता सिंह को ₹300000 की राशि दी है.
