सांसद रूडी ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ मैने राजनीति की है, मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये

सांसद रूडी ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ मैने राजनीति की है, मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये

सांसद रूडी ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ मैने राजनीति की है, मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये

मुंगेर: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बिहार में मुहिम चला रहे है, राज्य के कई जिलों में अबतक उन्होंने अपनी सभा में लोगों के बीच अपने बिहार के विकास की तस्वीर कैसे बदलेगी इसकी चर्चा की.

सांसद रूडी ने बुधवार को दावा किया-मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये. मैंने अभियान चलाया तो बिहार में जातिगत जनगणना रूक गयी. राजनीति में अपनी वरीयता बता रहे रूडी ने कहा-मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ राजनीति करता था.

छपरा से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पार्टी के बैनर से अलग होकर अपना कार्यक्रम विजन बिहार और एजेंडा 2025 मुहिम शुरू किया है. इसके तहत वे हर जिला मुख्यालय में जाकर लोगों की मीटिंग कर रहे हैं. रूडी अपने अभियान के तहत बुधवार को मुंगेर पहुंचे थे. मुंगेर में लोगों के साथ मीटिंग करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने ऐसे तमाम दावे किये.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आनंद मोहन सालों से जेल में बंद थे. लेकिन उनकी रिहाई तभी हुई जब मैंने पूरे बिहार में अभियान चलाया. मेरे अभियान की उपलब्धि है कि आनंद मोहन की जेल से रिहाई हो गयी. रूडी ने आनंद मोहन की रिहाई का ही नहीं बल्कि जातिगत जनगणना पर कोर्ट के फैसले का श्रेय भी अपने अभियान को दिया. भाजपा सांसद ने कहा कि मैं शुरू से जातिगत जनगणना का विरोध कर रहा हूं. जब मेरी मुहिम शुरू हुई तब ये मामला कोर्ट में पहुंचा और हाईकोर्ट ने जातिगत जनगणना पर रोक लगा दिया. सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी लेकिन वहां से उसे राहत नहीं मिली. आज मैं प्रमाणिकता के साथ कह सकता हूं कि ये मेरी मुहिम का परिणाम है.

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लोगों को मालूम ही नहीं है कि मेरा राजनीतिक जीवन 35 सालों का हो चुका है. मैं विधायक, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद सब रह चूका हूं. भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुंगेर से ही आते हैं. मैं आपको बता दूं कि मैं उनके पिता के साथ 1990 में विधायक था तो 1999 में लोकसभा सांसद.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सिर्फ सम्राट चौधरी ही नहीं बल्कि उनसे पहले के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के पिता के साथ भी मैंने राजनीति की है. संजय जायसवाल के पिता मदन जायसवाल भी मेरे साथ विधायक और सांसद थे. बिहार में ऐसे बहुत कम नेता होंगे जिनका राजनीतिक सफर 35 सालों का होगा.

File photo

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें