Chhapra: यदि आप राह चलते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब सावधान हो जाने की जरूरत है. छपरा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है. जो लोगों के स्मार्ट फोन छीनकर फरार हो जा रहे हैं. बीते 2 दिन में शहर में दो ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. बीती शाम शहर के नगर पालिका चौक के समीप गली में बाइक सवार उच्चकों ने एक युवक स्मार्टफोन झपट कर फरार हो गए. पीड़ित युवक ने बताया कि वह फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रहा था. तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से उसकी तरफ बढ़े और उसका फोन को झपट कर चलते बने.
वहीं एक अन्य घटना में शहर के सलेमपुर के समीप की है. ठीक इसी तरह की घटना में एक फिरोज नाम के एक युवक का स्मार्टफोन छीनकर उच्चके फरार हो गए. फिरोज ने बताय कि वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात युवकों ने उसका स्मार्टफोन छीन लिया और फरार हो गए. फिरोज ने बताया कि कुछ पल के लिए उसे लगा कि उसके साथ कोई मजाक कर रहा है.
कई बार ऐसा देखा गया कि लोग सड़कों पर पैदल चलते हुए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं. इसका गलत फायदा उठाकर उचक्के वैसे लोगों को निशाना बना रहे.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																





                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				