धूमधाम से मनी ब्रजकिशोर बाबू की जयंती

धूमधाम से मनी ब्रजकिशोर बाबू की जयंती

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में सोमवार को ब्रजकिशोर प्रसाद की 141वीं जयंती हर्सोल्लास से मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के. के. द्विवेदी के कर कमलों द्वारा ब्रजकिशोर प्रसाद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्जवलित कर हुआ.

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ पंकज कुमार, प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा, संतोष कुमार, शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद, प्रो.एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, उप प्राचार्य अजित कुमार और  विजय पांडेय समेत शिक्षक उपस्थित थे.

जयंती के अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ पंकज कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार निर्माता ब्रजकिशोर बाबू के गुणों को आत्मसात करके ही सही मायने में उस महापुरुष की जयंती मना सकते है.

वही अध्यक्षीय भाषण में प्रो केके द्विवेदी ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को बताते हुए कहा कि जो राजनेता आदमी को जोड़ता है, वही देश जोड़ता है. ब्रजकिशोर बाबू ऐसे ही व्यक्तित्व का नाम है. आज हम इनके पद चिन्हों पर चलने को संकल्पित है.

सभा का संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक दिनेश चंद्र शर्मा ने किया.

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें