सारण जिला जनता दल यू के दूसरी बार जिला प्रवक्ता बने मो फिरोज़
Chhapra: सारण जिला जनता दल यू की नई कार्यकारिणी गठित हो चुकी है. नई कमिटी में जिला मो. फिरोज को एक बार फिर जिला प्रवक्ता बनाया गया है. मो फिरोज 2007 से लगातार सारण जिला जदयू में जिला प्रवक्ता व मीडिया सेल की भूमिका निभाते आ रहे है. इन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी और बेहतर ढंग से निभाया हैं. यही कारण है कि 2023 में भी सारण जिला जदयू ने फिर इन्हें जिला प्रवक्ता के रूप में स्थान दिया है.
वही इनके कार्यकाल की बात की जाए तो 5 जुलाई 2007 से 11 मार्च 11 तक सारण जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जिला महासचिव व प्रवक्ता रुप में कार्य किये. दिसंबर 2016 से सितंबर 19 तक में जिला कार्यकारिणी कमेटी में कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर मिला. अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 22 तक जिला संयोजक एवं मीडिया सेल की भूमिका में दिखे.
पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता मोहम्मद फिरोज की बात की जाए तो जनवरी 2022 से 20 नवंबर 22 तक जिला प्रवक्ता के रूप में इनक बेहतर प्रबंधन रहा. सारण जिला जनता दल यू द्वारा हाल ही में जिला कमेटी गठित की गई है, जिसमें फिर इन्हें जिला प्रवक्ता के रूप में सुशोभित किया गया है. मोहम्मद फिरोज ने 2007 से अब तक लगभग 16 वर्षों तक एक ही पार्टी में रहकर समर्पित भावना से कार्य किया.
जिला प्रवक्ता सह मीडिया सेल की भूमिका में इनका अहम योगदान रहा है. बतादें कि जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज का मीडिया से बेहतर तालमेल रहा. जिला प्रवक्ता मो.फिरोज पार्टी के प्रति वफादार और एक मजबूत सिपाही के रूप में रहकर पार्टी की सेवा की. इन्हें जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू पूर्व विधायक धूमल सिंह, ललन देव तिवारी, आंनद किशोर सिंह, सुरेश कुमार सिंह, महेश सिंह, अरशद परवेज उर्फ मुन्नीजी, काजिम रजा रिजवी, मो0 परवेज़, ई0 प्रभास शंकर, पवन वर्मा, रमेश किशन कुशवाहा, इम्तेयाज परवेज, कुसुम देवी, शिवनारायण सिंह पटेल, चांदनी सिंह, शादाब आलम मुननु ,गुड्डू खान, दिलीप ठाकुर, फैज अकरम, मनोज सिंह, राजीव सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह, जहागीर आलम मुन्ना, हसनैन अंसारी, कुमारी गुड्डी जयसवाल, लालमुनी देवी, शकीला बानो, अध्यक्ष सहित नवगठित जिला कमिटी एवं प्रखंड कमेटी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुबारकबाद दी है.