Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बिहार विधान परिषद् के 08-सारण स्थानीय प्राधिकारी के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के निमित्त गठित सभी कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन की गयी.
जिलाधिकारी के द्वारा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों से कोषांग के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर सभी वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को अपने कोषांग के कार्यों में प्रगति लाते हुए सभी लक्षित कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, सभी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.