MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत

MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत

  • निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय को प्रथम वरीयता के 2819 मत, राजद के सुधांशु रंजन को 1982 मत, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह को 254 और कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 मत प्राप्त हुए हैं.
  • राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन भी मतगणना केंद्र से बाहर निकल गए हैं.
  • भाजपा के प्रत्याशी मतगणना केंद्र से निकल गए हैं. प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने हार मान लिया है. उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी.  
  • निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय आगे चले रहे है
  • MLC Election Counting: मतपत्रों के बंडल बनाने का काम पूरा, कुछ देर में आने शुरू होंगे रुझान.

बिहार विधान परिषद् की स्थानीय निकाय की सारण सीट पर मतगणना जारी है. मतगणना के लिए सारण प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

मतगणना को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने  मतगणना स्थल पर पहुँच सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जरुरी निरीक्षण किया और निर्देश दिया.

मतगणना एकल संक्रमणीय प्रणाली से की जाती है. जिसमें प्रथम वरीयता के मतों की गणना पहले की जाती है. यदि प्रथम वरीयता के मतों से परिणाम सामने नहीं आते है तो द्वितीय वरीयता के मतों की गणना की जाती है. जिस कारण मतगणना प्रक्रिया थोड़ी लम्बी हो जाती है.

ये हैं प्रत्याशी
निवर्तमान विधान पार्षद व निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानन्द राय, भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन, इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी सुशान्त कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बाल मुकुन्द चौहान, निर्दलीय मैनेजर सिंह, लालू प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह शामिल हैं.

सबसे सटीक अपडेट के लिए बने रहिये www.chhapratoday.com के साथ

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें