Chhapra: बिहार विधान परिषद् के सारण सीट पर कौन जीत हासिल करेगा यह आज साफ़ हो जायेगा. मतगणना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. इसके लिए सारण आयुक्त कार्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया है.
सारण सीट पर 8 प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला होना है. जिनमे निवर्तमान विधान पार्षद व निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानन्द राय, भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन, इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी सुशान्त कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बाल मुकुन्द चौहान, निर्दलीय मैनेजर सिंह, लालू प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह शामिल हैं.
4 अप्रैल को कुल 20 मतदान केन्द्रों पर 98.09% मतदान हुआ था. इस सीट पर 5451 जनप्रतिनिधि मतदाता हैं.
मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के दावे किये हैं. अब देखने वाली बाद होगी कि जनप्रतिनिधि पुराने प्रत्याशी पर ही विश्वास जताते हैं या कोई नया व्यक्ति इस सीट से जीत हासिल कर विधान परिषद् तक पहुंचता है.