Chhapra: बिहार के बिहार की कला संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने गुरुवार को छपरा में नवनिर्मित ऑडिटोरियम और खेल भवन का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने ऑडिटोरियम और खेल भवन के बारे में जाना और उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सारण जिले के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों में सांस्कृतिक और खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मंत्रालय स्तर पर प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम बनाने का कार्य भी किया जाएगा. ताकि खेल का आयोजन हो सके और खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके. इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक आयोजनों पर विशेष जोर दिया जाएगा.