Chhapra: बुधवार को छठी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब के मोहाली से छपरा जंक्शन पहुंची. इसके पूर्व दो श्रमिक स्पेषल ट्रेन सूरत से, एक ट्रेन तेलंगना से, एक ट्रेन राजकोट (गुजरात) से तथा एक ट्रेन जालंधर (पंजाब) आ चुकी है.
छपरा जंक्शन पर आज आये 1843 लोगों में सबसे अधिक सारण जिला के 1601 लोग आये हैं जबकि पश्चिम चंपारण के 226, मुजफ्फरपुर के 6, सीतामढ़ी के 4, सिवान के 4, वैशाली के 02 लोग शामिल हैं.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी. इसके बाद बारी-बारी से लोगां के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ. लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाआें का समुचित रूप से पालन किया.

प्लेट फार्म पर हीं लोगों को और उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया. इसके लिए टीम लगी हुयी थी. प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया.
बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, तत्पष्चात् लोगों को उनके गंतब्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया. जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी, छपरा जंक्षन को फुलों और गुब्बारों से सजाया गया था. प्रवासी यात्री छपरा पहुंचकर काफी खुश दिखे.
आज आये बिहार के अन्य जिलों के 242 लोगों को बसों के द्वारा उनके गृह जिला भेजा गया.






