राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर भाजपा ने सांसद कार्यालय में की बैठक

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर भाजपा ने सांसद कार्यालय में की बैठक

  • लोकसभा प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर के नेतृत्व में बैठक
  • किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर रहे मौजूद

छपरा: विशेष संगठनात्मक कार्यों से भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया रहाटकर 5 अगस्त को सारण का दौरा करेंगी. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर बुधवार को सारण में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी के छपरा स्थित सांसद कार्यालय में लोकसभा प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर के नेतृत्व मे बैठक हुई. जिसमें किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशिधर तिवारी व जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारियों समेत सांसद कार्यालय के प्रभारी कमलेश कुमार सिंह उपस्थित थे.

बैठक में महिला मोर्चा की अध्यक्ष के कार्यक्रमों को लेकर विचार मंथन किया गया. विदित हो कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी विजया रहाटकर का सारण में यह पहला दौरा है.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारिया की जा रही है. विजया रहाटकर मुख्यतः महाराष्ट्र से जुड़ी है. औरंगाबाद से महापौर रही, तथा दो बार अखिल भारतीय महिला मोर्चा में महामंत्री के दायित्व पर कार्यरत रही.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें