Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ से जुड़े 21 क्लबों का मीटिंग संपन्न आयोजित की गयी. मीटिंग में सर्वसम्मति से एक अधोक कमिटी बनाया गया। जिसमे निर्णय लिया गया की सारण जिला क्रिकेट संघ का चुनाव लोढा कमिटी के नियम के अनुसार नही हुआ है । अतः जिला कमिटी को भंग करके आज से सारण जिला क्रिकेट संघ के सारे कार्य यही अधोक कमिटी ही करेगी। सर्वसम्मति से इस कमिटी का अधक्ष्य प्रतीक सिंह, संजोजक रोहित कुमार, तीन सदस्य 1. मोहम्मद रफ़ी इकबाल 2.आनंद जी 3. गौस मोहम्मद रूमी को बनया गया। सारे क्लब के सहमति से ये निर्णय लिया गया।
सारण जिला क्रिकेट संघ से जुड़े 21 क्लबों का मीटिंग संपन्न
2022-07-12





