व्यापारियों का एक-एक वोट देश को बनाएगा और भी सशक्त: तारकिशोर

व्यापारियों का एक-एक वोट देश को बनाएगा और भी सशक्त: तारकिशोर

छपरा। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ छपरा के कार्यालय पर व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व मेयर छपरा नगर निगम एवं नगर निकाय प्रकोष्ठ सहसंयोजक राखी गुप्ता, राजू कुमार गुप्ता, पारस गुप्ता, कुमार क्रांति क्षेत्रीय सह प्रभारी, किसान मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक अमरेश कुमार, चरण दास, राजेंद्र कुमार जी, पारस प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, लड्डू प्रसाद,ने उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलीत कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजीव गुप्ता ने कहा कि सारण सहित बिहार के सभी व्यापारियों ने मन बना लिया है कि इस बार फिर से केंद्र में मोदी  की सरकार को लाना है। कमल खिलाना है। विरोधी जब शासन काल में थे तो उनका दंस सबसे पहले व्यापारियों न ही झेला है। सभी व्यापारियों को वक्त याद है।

मुख्य अतिथि उप पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार की 40 सीट हम सब मिलकर जीतेंगे। मोदी जी के 400 पर के नारे को सफल बनाने में बिहार का अहम योगदान होगा। हर एक व्यापारी 20 तारीख को कमल का बटन दबाकर भारी बहुमत से सारण संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को जिताएंगे।

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने चुनाव में व्यापारियों से मुख्य भूमिका निभाने की अपील की |

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें