Jalalpur: कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार स्थित ईट भट्ठा के पास दो पक्षों के बीच पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर अचानक गोलियां चलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद देखते ही देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई. दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना मिलते ही कोपा थानाध्यक्ष के द्वारा इस बावत सूचना सारण एसपी को दी गई. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एन एच 531 स्थित नयका बाजार के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया.
सूचना के बाद कई थाना पुलिस के साथ सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस मामले में सदर डीएसपी ने बताया कि दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल सड़क जाम हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
स्थानीय लोगो ने बताया कि वीआईपी ईट भट्ठा संचालक और बच्चा सिंह परिवार के बीच जमीन के किसी टुकड़े को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. उसी जमीन के टुकड़े को लेकर उपजे विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पुन:प्रारम्भ हो गया.