Chhapra: मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर से लेकर विभिन्न प्रखंडो की बाजार सजने लगी है। तिलकुट, लाई, गुड़ और चिउड़ा की खुशबू से पूरा बाजार गुलजार हो रहा है। मकर संक्रांति के त्योहार में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में शहर मौना बाजार, गुदरी बाजार समेत विभिन्न चौक चौराहो पर तिलकुट,चूड़ा, लाई की दुकानें सज गई हैं।
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंढ के बाबजूद पर्व को लेकर बाजारों में चहल कदमी देखी जा रही है। पर्व पर महंगाई की मार साफ देखी जा रही है।अन्य साल की अपेक्षा इस साल चूड़ा, लाई, तिल व गुड़ सहित पर्व के लिए आवश्यक सामानो में वृद्धि दर्ज की जा रही है। फिर भी लोग परंपरा और रीति रिवाज के निर्वहन के अनुसार खरीददारी कर रहे है।
इस साल बाजार में तिलकुट 240 रुपये से लेकर 550 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध है। बाजार में चूड़ा 36 से 40 रुपये, मरचा चूड़ा 60 से 65 रूपये, काला तिल 180 से 200 रुपये, सफेद तिल 220 से 280 रुपये, गुड़ 42 से 48 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।