मैट्रिक परीक्षा: छपरा में इस दिव्यांग परिक्षार्थी के हौसलों को सलाम कर रहे लोग

मैट्रिक परीक्षा: छपरा में इस दिव्यांग परिक्षार्थी के हौसलों को सलाम कर रहे लोग

Chhapra: छपरा में मैट्रिक परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थी का हौसला देखने को मिला. शहर के विशेश्वर सेमिनरी के पास परीक्षा देने जा रही दिव्यांग छात्रा मुन्नीता के हौसला देख सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. 15 साल की परीक्षार्थी दिव्यांगता के कारण चल नहीं सकती थी तो वह सड़क के सहारे खुद को घसीटती हुई परीक्षा सेंटर पर जाती नजर आ रह है.

मुन्नीता ने अपने इस हौसले से सब को प्रेरित किया है, उसके इस हौसले को देखकर अन्य परीक्षार्थी भी प्रेरित हो रहे हैं. चनचौरा के शिवनाथ राय की बेटी 15 वर्षीयमुन्नीता, सीताराम प्रसाद उच्च विद्यालय की छात्रा है.

वह रोज निजी सवारी से परीक्षा देने पहुंचती है. लेकिन सेंटर से पहले कुछ दूर उसे जमीन पर ही सरकते हुए जाना पड़ता है. लेकिन पढ़ाई का जुनून, परीक्षा देने का हौसला और मां-बाप के सपने को सच करने का ख्वाब ही है जो उसे परीक्षा सेंटर तक पहुंचा रहा है.

हालांकि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां तक कि ट्राईसाईकिल की भी उपलब्धता नहीं है. जिससे ऐसे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें