छपरा: पिस्टल के बल पर पेट्रोल पंप से आठ लाख की लूट

छपरा: पिस्टल के बल पर पेट्रोल पंप से आठ लाख की लूट

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाजी टोला चौक के समीप एनएच 722 पर स्थित अजय राय के पेट्रोल पंप पर बुधवार की अल सुबह 4:00 बजे धावा बोल दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिया। कैश लूट का विरोध कर रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर दीनदयाल राय की बदमाशों ने पिटाई की और पिस्टल के बट से वार कर सिर फोड़ दिया। बताया गया कि पेट्रोल पंप रात के 11:00 बजे बंद कर दिया गया था। सुबह 5:00 बजे से काम शुरू करना था। लगभग 4:00 बजे स्टाफ के कमरे का पिछला दरवाजा खुला था। जिससे दो बदमाश अंदर दाखिल हो गए और पिस्टल का भय दिखाकर कमरे में मौजूद मैनेजर सहित नौ स्टाफ को कवर कर लिया। इसके बाद दराज में रखे रुपये निकालने के लिए एक बदमाश लपका । जिसका विरोध करने पर मैनेजर दीनदयाल राय की पिटाई की और मारपीट कर सिर फोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी के फुटेज को भी देखा लेकिन बदमाशों का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। बताया गया कि धूल की वजह से बदमाशों का चेहरा धुंधला दिखाई दे रहा था। घायल पेट्रोल पंप कर्मी दीनदयाल राय का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया। इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक अजय राय ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें