Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के दर्शन नगर स्थित एक बिस्कुट होलसेल दुकानदार से 50 पेटी बिस्कुट खरीदने आए अपराधियों ने पहले तो व्यवसाई को जमकर पीटा. लूटपाट करने के बाद चार अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. वहीं एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले 50 कार्टून बिस्किट खरीदने की बात कही. जब व्यवसायी बिस्कीट अपने गोदाम से लाने जा ही रहा था तभी अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की तत्परता देख कुछ अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घायल व्यवसाई का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हो रहा है. घायल जलेश्वर बैठा के पुत्र रुपेश रजक बताए जाते हैं. फिलहाल एफ आई आर कराने की कार्रवाई चल रही है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				