लोजपा (रा) के जिला अध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष के आरोपों का किया खंडन, कहा- सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

लोजपा (रा) के जिला अध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष के आरोपों का किया खंडन, कहा- सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौड़ उर्फ़ रॉबिन सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरीय पदाधिकारी व सांसद पर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) जिलाध्यक्ष 

जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी या किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष के मन में विधायक बनने की इच्छा थी, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, इसी वजह से वह पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह दावा किया था कि 129 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन यह भी पूरी तरह गलत है। जो साथी कुछ गलतफ़हमी का शिकार हो गए थे, वे अब पार्टी में वापस आ गए हैं।

विधानसभा चुनाव में सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सारण ज़िले में पार्टी को मज़बूत किया जाएगा और NDA गठबंधन सारण की सभी सीटों पर निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी।

इस कार्यक्रम में ज़िले के वरीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष परमात्मा मांझी, अखिलेश मांझी, नंदकिशोर मांझी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें