Special Intensive Revision of the Electoral Rolls: राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी दावा आपत्तियों की सूची

Special Intensive Revision of the Electoral Rolls: राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी दावा आपत्तियों की सूची

Chhapra: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिले को अभी तक कुल 57 हजार 528 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं। जिसमें एसआईआर अवधि (एक अगस्त से एक सितंबर) के 25 हजार 928 आवेदन शामिल हैं। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दीं। उन्होंने बताया कि एसआईआर अवधि के पूर्व 19 हजार 115 आवेदन प्राप्त थे और एसआईआर के दावा आपत्ति तिथि समाप्ति के बाद सोमवार तक 12 हजार 385 आवेदन आए हैं।

पूरे वर्ष चलती है दावा आपत्ति की प्रक्रिया

जिलाधिकारी ने बताया कि नाम जोड़ने, सुधारने, स्थानांतरण और विलोपन का कार्य एक सतत प्रक्रिया है। यह पूरे वर्ष चलती रहती है। जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में अर्हता तिथियों को सूची में संयोजन, सुधार या विलोपन हो जाता है। केवल चुनाव अवधि में नामांकन प्रक्रिया के 10 दिन पूर्व से यह प्रक्रिया रुक जाती है।

अब तक कुल एक लाख 10 हजार 205 आवेदन प्राप्त

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से अबतक 110205 प्रपत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें 57528 फॉर्म-6, 15123 फॉर्म-7 और 37594 फॉर्म-8 शामिल हैं। एसआईआर के दावा-आपत्ति में नाम विलोपन के 9645 फॉर्म-7 मिले हैं। जबकि प्री एसआईआर 217 और पोस्ट एसआईआर 5261 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार सुधार, शिफ्टिंग या ईपिक प्रतिस्थापन के लिए फॉर्म-8 एसआईआर अवधि में 17210 प्री एसआईआर 12798 और पोस्ट एसआईआर 7586 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उपलब्ध करायी गयी दावा-आपत्तियों की सूची

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को 28 अगस्त से 12 सितंबर तक प्राप्त सभी दावा आपत्ति की समेकित सूची की प्रिंटेड प्रति प्रदान की। उन्होंने बताया कि फॉर्म-6 का समेकन फॉर्म-9 में, फॉर्म-7 का समेकन फॉर्म-10 में सुधार हेतु फॉर्म-8 को फॉर्म-11 में, एक ही विधान सभा में स्थानांतरण हेतु फॉर्म-8 को फॉर्म 11A में और एक विधान सभा से दूसरे में स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 को फॉर्म 11B में समेकित किया गया है।

विधानसभा स्तर पर साप्ताहिक बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे आपके साथ साप्ताहिक बैठक कर दावा आपत्ति की अद्यतन स्थिति और कृत कार्रवाई से अवगत कराएं। उनके स्तर पर भी आपको सूची प्रदान की जा रही है। उन्होंने दल के प्रतिनिधियों को बूथ की संख्या के अनुसार बीएलए बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद अभी संख्या काफी कम है. इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है।

चुनाव संचालन की दी गयी जानकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छपरा, गरखा, एकमा और बनियापुर के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय, तरैयां, मढ़ौरा व अमनौर के लिए आईआईटी मढ़ौरा, मांझी के लिए राजेंद्र कालेज और परसा व सोनपुर के लिए गोगल हाई स्कुल को डिस्पैच सेंटर के रूप में चयनित किया गया है।

कलेक्शन और काउंटिंग बाजार समिति में कराए जाने की योजना है। आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए उसके अनुपालन का अनुरोध किया। बैठक में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विन्द्र कुमार, भाजपा के विवेक कुमार सिंह व अर्द्धेन्दु शेखर, सीपीआईएम के बटेश्वर महतो, कांग्रेस के फिरोज इकबाल, जदयू के प्रभाष शंकर, लोजपा के मृत्युंजय कुमार सिंह व अर्जुन कुमार, राजद के अनिल कुमार व गौतम कुमार यादव, रालोपा के चंदा बाबु व सुजीत कुमार सिंह, सीपीआई एमएल के सभा राय व दीपांकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें