Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की सारण की सभी इकाइयां मिलकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिनांक26 जुलाई को सदर अस्पताल, छपरा में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेंगे । इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण, छपरा टाउन, छपरा सिटी, छपरा स्मार्ट सिटी, छपरा फेमिना, खैरा सारण, एकमा, दिघवारा, अमनौर, छपरा ग्रेटर, छपरा राघोजी, महाराजगंज रघुशांति, छपरा सहारा, छपरा शुभारंभ सहित सभी लायंस क्लब इस आयोजन के हिस्सा होंगे । इस पुनीत कार्य में सारण के लियो क्लब छपरा सारण , छपरा टाउन एवं छपरा फेमिना भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे । इन सभी क्लबों के साथ बैठक करते हुए इस कैंप के चेयरपर्सन पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय ने कहा कि यह कैंप ऐतिहासिक होगा जिसमें सारण जिले के सभी 14 लायंस क्लब तथा तीन लियो क्लब हिस्सा लेकर अधिकाधिक रक्तदान करेंगे और दूसरों से करवा सकेंगे । डॉ पांडेय ने बताया कि रक्तदान से हम दूसरों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ स्वयं के लिए भी स्वास्थ्य लाभ लेते हैं । इस अवसर पर बैठक में उपस्थित लियो चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने कहा कि इस शिविर में आम व्यक्ति भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन सकता है । रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापाल डॉ मधेश्वर सिंह होंगे । जोन चेयरपर्सन कुंवर जायसवाल एवं लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो दिए जाएंगे । लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
कारगिल विजय दिवस पर सारण के लायंस क्लब्स करेंगे मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
2022-07-24
		
	
 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																

 
                         
                         
                         
                        


 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				