लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति ने आयोजित की पीस पोस्टर प्रतियोगिता
Chhapra: लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति ने आज एनी बेसेंट मिलिट्री अकादमी में कक्षा 6 और 7 के छात्रों के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष लायन ममता पुतुल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता और शांति के संदेश को बढ़ावा दिया गया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से लायन सोनी गुप्ता, लायन अर्चना श्रीवास्तव, लायन नीलम शरण, लायन दीपशिखा रूबी जी, लायन आनंद प्रकाश, लायन ऋषि इंद्र जी और लायन अजय जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया:
प्रथम स्थान: जान्हवी कुमारी
द्वितीय स्थान: श्रिनिका कंस्याकर
तृतीय स्थान: रत्नेश रंजन
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने शांति और सद्भावना पर आधारित अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें निर्णायकों से खूब सराहना मिली।
क्लब अध्यक्ष लायन ममता पुतुल ने कहा, “यह प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने का एक प्रयास है।” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों और उपस्थित बच्चों ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति भविष्य में भी इस तरह के आयोजन के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का प्रयास करता रहेगा।