छपरा जं पर 5.73 करोड़ से बने वाशिंग पिट व 52 लाख की लागत से निर्मित लिफ्ट का हुआ उद्घाटन

छपरा जं पर 5.73 करोड़ से बने वाशिंग पिट व 52 लाख की लागत से निर्मित लिफ्ट का हुआ उद्घाटन

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बुधवार को लिफ्ट तथा वाशिंग पिट का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा छपरा जं के प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 पर नवनिर्मित लिफ्ट ,नवनिर्मित वाशिंग पिट तथा वर्तमान वाशिंग पिट के विस्तार का उद्घाटन किया गया.

छपरा जं पर 5 करोड़ 73 लाख की लागत से बने दूसरे वाशिंग पिट का भी उद्घाटन किया गया. इस वाशिंग पिट का निर्माण 29 सितम्बर 2014 को प्रारम्भ हुआ था जो 31 दिसम्बर 2018 में बनकर तैयार हो गया. इसके साथ ही पुराने वाशिंग पिट के 65 मिटर विस्तार के कार्य का भी उद्घाटन हुआ. इसके तहत अब छपरा जंक्शन पर 26 कोचों वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस को सकेगा. पहले इसकी क्षमता सिर्फ 22 कोच वाली गाड़ियों के वाशिंग की थी. नये वाशिंग पिट के निर्माण एवं विस्तार होने से टर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग गाड़ियों के रख रखाव में सुविधा होगी.

52 लाख की लागत से निर्मित लिफ्ट का हुआ शुभारंभ

सभा को संबोधित करते हुए सीनियर डीसीएम आर सी श्रीवास्तव ने कहा कि 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित लिफ्ट को छपरा जंक्शन के यात्रियों को समर्पित किया गया. इस लिफ्ट के चालू हो जाने से यात्रि आसानी से प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर आ-जा सकते हैं. सबसे ज्यादा सुविधा बुजुर्ग यात्रियों की होगी. पहले प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट नहीं होने से सीढ़ी चढ़कर इस पार से उस पार जाना पड़ता था. साथ ही साथ अब दिव्यांगो ,वृद्ध एवं असक्त यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में बहुत सुविधा होगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें