Chhapra: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा राजेंद्र कॉलेज खेल मैदान में सुबह सुबह निःशुल्क शुगर एवं बीपी जांच कैंप लगाया गया। जिसमें सुबह टहलने और व्यायाम करने आए हुए लगभग 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
क्लब के द्वारा जागरूक करने के उद्देश्य से कैंप लगाए जाते हैं
जांच शिविर में डा. मकेश्वर चौधरी और ओ टी असिस्टेंट डॉ. संदीप गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। अध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि क्लब के द्वारा समय समय पर कैंप मरीजों के शुगर स्तर की जांच करने, मुफ्त स्वास्थ्य सलाह प्रदान करने, मधुमेह से संबंधित शिक्षा देने और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए जाते हैं।
उक्त अवसर पर लियो चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा, लायंस अध्यक्ष संजय आर्या, लियो सचिव सम्राट मोनू, लियो पंकज, लियो भोला सोनी, लियो सुप्रीम, लियो प्रकाश,लियो मनोज के साथ साथ लायन सदस्य मनोज वर्मा संकल्प, नागेन्द्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, गणेश पाठक, अमर कुमार, रणधीर जायसवाल, आनंद अग्रहरि आदि मौजूद रहें।