छपरा: महात्मा गांधी की 68वीं शहादत दिवस के अवसर पर लायंस व लियो क्लब द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया. शहर के दारोगा राय चौक पर महात्मा गांधी के विचारों को पर्चा के माध्यम से शहरवासियो व स्कूली बच्चों के बीच वितरित किया गया.
इस अवसर लायंस क्लब के सचिव लायन विक्की आनंद, लायन अमर सोनी, लियो क्लब के अध्यक्ष लियो चंदन कुमार पांडेय, सचिव लियो धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी, कोषाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, भवर किशोर, एसके सिंह, मनीष कुमार, रूपेश कुमार, सबीना ख़ातून, सबाना खातून, आदित्य अग्रवाल, कन्हैया कुमार, आभाष कुमार, सुमन, भाष्कर आदि लोग उपस्थित थे.