Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा त्योहारो को ध्यान में रखते हुए छपरा जंकशन पर नशाखुरानी से बचाव हेतु यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया.
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे लियो साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि यह बिहार के मुख्य त्योहारों जैसे दीपावली एवं छठ पूजा का समय है. जिसमें प्रतिदिन बाहर से छपरा जंकशन पर लाखों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा है.
सालभर मेहनत की कमाई कर लौट रहे यात्रियों को नशाखुरानी एवं जहरखुरानी जैसे गिरोह से सतर्क रहने हेतु यह अभियान चलाया गया है. जिसमें पर्चे बाँटकर कई महत्वपूर्ण जानकारियों से उन्हें अवगत कराया गया है कि कैसे वो अपनी और अपनी सामान की सुरक्षा कर सकते हैं. ताकी सकुशल अपने गाँव घर पहुंच कर त्योहारों को ख़ुशी पूर्वक मना सकें.
उक्त मौके पर छपरा जंक्शन चाइल्ड लाईन के अमित कुमार, उपाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, संयुक्त सचिव लियो चंदन, लियो एस के सिंह, लियो नारायण पान्डे, लियो प्रकाश, लियो नितिन आदी सद्स्य मौजूद थें. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ प्रकाश कुमार ने दी.