विधान परिषद् चुनाव: ई० सच्चिदानंद राय जीते, राजद दूसरे और भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर

विधान परिषद् चुनाव: ई० सच्चिदानंद राय जीते, राजद दूसरे और भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर

Chhapra: विधान परिषद् की सारण स्थानीय प्राधिकारी सीट पर नतीजे सामने आ गए है. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा और राजद के प्रत्याशी को मात दी है.

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने प्रथम वरीयता के वोट से ही चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव में कुल 5451 जनप्रतिनिधि मतदाता थें.

इतने मिले मत 

निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय को प्रथम वरीयता के 2819 मत, राजद के सुधांशु रंजन को 1982 मत, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह को 254 और कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 मत प्राप्त हुए हैं.

LIVE Update MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत तय, निर्णायक बढ़त

चुनाव में भाजपा से टिकट ना मिलने से निर्दलीय मैदान सच्चिदानंद राय के उतरने के बाद यहाँ मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा था. पर परिणामों ने यह साफ़ कर दिया है कि मुकाबला एक तरफ़ा था और भाजपा ने प्रत्याशी को ऐन मौके पर बदल कर गलती कर दी थी.

हार के बाद मतगणना केंद्र के बाहर निकले भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कहा गाठी हुई इसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि NDA के नेताओं का भरपूर सहयोग मिला. वहीँ राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन कुछ कहने से बचते नजर आये.

ई० सच्चिदानंद राय की जीत के बाद मतगणना केंद्र के बहार समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.

A valid URL was not provided.
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें