बिहारशरीफ: नालंदा नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से सब्जी खरीदने निकली किशोरी का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने रविवार को अस्थावां थाना के जेठियार गाँव निवासी सोनू कुमार समेत चार को आरोपित कर केस दर्ज कराया है।दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपित ने गलत नीयत से चार पहिया वाहन से जबरन उनकी बेटी को अगवा कर लिया है। इस मामले में नालंदा पुलिस अपहृता की बरामदगी में जुट गई है।
बताया गया है कि 20 सितंबर को उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर से सब्जी खरीदने निकली। जिसके बाद देर तक नहीं लौटी। परिवार वालों ने उसकी उसकी तलाश की। सहेलियों और रिश्तेदारों के घर पूछताछ करने पर किशोरी का कहीं भी पता नहीं चला। स्थानीय लोगों से पता चला कि कुछ बदमाश चार पहिया वाहन में जबरन बिठा, किशोरी को ले गए। आरोपी सोनू ने पूर्व में भी गलत नीयत से अपहरण का प्रयास किया था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।