छपरा: शहर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाने और शहर को जल जमाव से मुक्त करने का निर्देश दिया है. बुधवार को उन्होंने बुडको व निगम पदाधिकारियों के साथ इसपर बैठक की. इस दौरान बुडको के सहायक अभियंता श्री आनंद के द्वारा बताया गया कि खनुआ नाला भाग एक में 1450 मीटर नाले की पूरी सफायी करनी है. जबकि इसके दूसरे भाग में 1750 मीटर जो करीमचक से स्लूईस गेट तक है, नाले की सफायी कर दी गयी है और उसके वाल का पक्कीकरण कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि बी सेमिनरी स्कूल के पास नाले के उड़ाहीं का कार्य पूर्ण हो गया है और 200 मीटर पक्कीकरण का कार्य भी किया गया है. सहायक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में तीन कोनिया से पुरानी गुरहट्टी, कोर्ट कैम्पस, जजेज कॉलोनी के पीछे वाले हिस्से में सफायी का कार्य किया जा रहा है.
पम्प लगाकर निकाला जा रहा शहर का पानी
शहर को जल जमाव से मुक्ति के लिए 16.5 एचपी के 4 समरसेबुल पंप और एक डीजल पंप, 10 एचपी के 2 तथा 7.5 एचपी के 2 पंप लगाये गये हैं. स्लूइेस गेट के पास दो, करीमचक के पास एक वीसेमिनरी के पास दो तथा साढ़ा ढाला के पास एक पंप लगा हुआ है.
निचले इलाके में जल निकासी हेतु तीन होंडा पंप और नमामि गंगे के तहत् प्राप्त पंप का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि 16.5 एचपी का दो और पंप एक सप्ताह के अंदर प्राप्त हो जाएगा. इससे शहर में जल जमाव की स्थिति नहीं आने दिया जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा जेल गेट के सामने और गुदरी के पास हो रहे जल जमाव की समस्या को दूर कराने का निर्देश दिया गया.