Chhapra: जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, थाना अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों /अखाड़ा के आयोजकों को स्पष्ट मैसेज दें कि ताजिया/ सिपर सार्वजनिक स्थल या इमामबाड़ा पर नहीं बनाया जाएगा।
कर्बला में किसी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा तथा लोगों का जमावड़ा नहीं होगा। डीजे/ लाउडस्पीकर लगे वाहनों पर किसी प्रकार का लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्णय से अवगत करा दे।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, अफवाह अथवा संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाला मैसेज पर पूरी तरह विजिलेंट रहते हुए संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करेंगे। साथ ही अफवाह फैलाने वालों असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवांछित तत्व, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा इन पर अंकुश लगावे।