Kargil Vijay Diwas: रक्षा मंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Kargil Vijay Diwas: रक्षा मंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Kargil Vijay Diwas: 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि “कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है”।

भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा: राजनाथ सिंह 

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कारगिल विजय दिवस पर, मैं उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में भी देश के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।” उन्होंने आगे लिखा, “कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है। भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।”

हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी। लद्दाख के कारगिल इलाके में पाकिस्तानी घुसपैठियों से करीब तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को बड़ी जीत मिली थी।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी वीर जवानों को किया नमन 

इस मौके पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी वीर जवानों को नमन किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “कारगिल विजय दिवस इंडियन आर्मी के अदम्य साहस, शौर्य और अटूट संकल्प का प्रतीक है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर हम उन वीरों को नमन करते हैं, जिनके पराक्रम से ये एतिहासिक विजय संभव हुई है। भारतीय सेना राष्ट्र की सम्प्रभुता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सैदव प्रतिबद्ध है। जय हिंद…”

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें