48वी जूनियर कबड्डी सलेक्शन प्रतियोगिता आयोजित
Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा 48वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए एक सलेक्शन प्रतियोगिता आयोजित की गई.
डॉ हरेंद्र सिंह के संरक्षण में खेल को आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
कोषाध्यक्ष सभापति बैठा संयुक्त सचिव पंकज कश्यप द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु खेल मैदान में उपस्थित थे.
सारण जिला के सैकड़ों खिलाड़ी ने इस सलेक्शन प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता के सेलेक्ट खिलाड़ी 48 जूनियर प्रतियोगिता में दिनांक 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 22 तक गोपालगंज में भाग लेंगे. कबड्डी प्रतियोगिता में सारण, वैशाली, सीवान और गोपालगंज टीम भाग लेगी.
इस जोनल कब्बडी प्रतियोगिता में जो टीम विजई होगा वह टीम बिहार राज्य जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेगा.
सारण जिला से जूनियर कबड्डी टीम के लिए निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिसमे प्रिंस कुमार, अनिकेत कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, अंसराज, कुंदन कुमार मोनू कुमार, आशुतोष कुमार ,प्रिंस कुमार, धीरज कुमार, सेतु कुमार
उपरोक्त सभी खिलाड़ियों का चयन पंकज कुमार कश्यप, रामानुज कुमार और शिकू कश्यप, मयंक भदोरिया द्वारा किया गया.
इसके साथ ही कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल खेलने गुरुमंत्र दिया और कहा कि आप लोग जोनल कब्बडी प्रतियोगिता में जीत कर आइए और अपने जिले का नाम रोशन करना है.