कुलपति निरीक्षण के लिए पहुंचे गोरियाकोठी कॉलेज, व्यवस्था से हुए संतुष्ट
Chhapra: जय प्रकाश विश्विद्यालय के कुलपति प्रो फारुख अली ने गोरियाकोठी स्थित नारायण महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुलपति ने महाविद्यालय परिसर की विधि व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने महाविद्यालय कर्मियों के साथ वार्ता करते हुए शैक्षणिक वातावरण बेहतर बनाने का आह्वान किया. उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया. विशेष रूप से प्रयोगशाला का निरीक्षण कर उनके बारे में जानकारी ली.
कुलपति ने डीआरसी 1 और डीआरसी 2 को देखकर प्रसन्नता जाहिर की. पुस्तकालय के इसु रजिस्टर की जांच की गई. जिसको अद्यतन पाया गया.
निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन और क्षेत्र की स्थानीय मुखिया भी उपस्थित हुईं. साथ मे वित्त पदाधिकारी नासिर जमाल भी उपस्थित हुए.