Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की एक बैठक स्थानीय होली क्रॉस विद्यालय के प्रांगण में अध्यक्ष डॉ डीपी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 16 नवम्बर को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया. संघ के सदस्य डॉ ज्ञानदेव तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सेवानिवृत्त शिक्षकों की कोई चिंता नही है. पेंशन का भुगतान अनियमित किया जा रहा है. जिससे सेवानिवृत्त शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि पेंशन को नियमित करने, ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सांतवा वितान आयोग के दो साल के एरियर के लिए मांग शामिल हैं. साथ ही 80 से 85 से अधिक के उम्र के पेंशनधारियों के पेंशन वृद्धि को लागू करने जैसे मांग हैं. इसके लिए संघर्ष किया जाएगा.
बैठक में सचिव डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ मृदुल शरण, डॉ एडी मसीह, डॉ हरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, डॉ ज्ञानदेव तिवारी, डॉ डीडी सिंह, डॉ हरेंद्र मोहन राव, डॉ जेके तिवारी, एसएन चौधरी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.