Chhapra:मंगलवार को जेपीयू में चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी. साथ ही साथ कई शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की गयी. इसके अलावें प्रत्येक विभाग के टॉपर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह में पहुंचे बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने 16 टॉपरों को गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान की.
यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित इस चोथे दीक्षांत समारोह में पहली बार पहल करते हुए जयप्रकाश नारायण सम्मान व प्रभावती जी सम्मान से एक छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया. जिसमें सोशल साइंस विभाग के टॉपर सरफुद्दीन अंसारी को जयप्रकाश नारायण सम्मान मिला. वहीं होम साइंस की टॉपर रिंकी कुमारी को प्रभावती जी सम्मान मिला.
टॉपरों में बेटियां, बेटों से कहीं आगे निकल गयीं. विभिन्न विभागों में बेटियां टॉपर बनी. कॉमर्स, केमिस्ट्री, इकॉनमी, इंग्लिश समेत कई प्रमुख विभागों में लडकों को पछाड़ते हुए बेटियों ने परचम लहराया. इसी वजह से सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल बेटियों को ही मिले. सभी टॉपरों को राज्यपाल लालजी टंडन ने मंच पर बुलाकर गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान किया.
कॉमर्स डिपार्टमेंट से प्रांजलि को गोल्ड मेडल, बॉटनी से आलिया सिद्दकी को, केमिस्ट्री मे प्रियंका, इकनॉमिक्स में प्रिया प्रकाश, इंग्लिश में विजय लक्ष्मी कुमारी,भूगोल में करुणा, हिंदी में ऋतु प्रिया, गृह विज्ञान में रिंकी कुमारी, मैथ में प्रियंका, राजनीतिक विज्ञान में प्रिया कुमारी, साइकोलॉजी में नीतू कुमारी, संस्कृत में उषा कुमारी, उर्दू में आलिया इस्माइल को, फिलॉसपी में हाफीजा जमाल और जूलॉजी में तौसीफा रहमान को अपने अपने डिपार्टमेंट में टॉप करने के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.
वहीं लड़कों ने हिस्ट्री विभाग में सरफुद्दीन अंसारी को गोल्ड, फिजिक्स में लक्की कुमार को गोल्ड मेडल मिला.
कार्यक्रम में जेपीयू वीसी हरिकेश सिंह, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पूर्व शैक्षणिक सलाहकार जे एस राजपूत, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. A valid URL was not provided.