10 अप्रैल से दो केंद्रों पर होगी बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा
छपरा : जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन बीएड के सत्र 2022-24 फर्स्ट ईयर की परीक्षा की तैयारी में जुट गया है. विवि के पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में दो केन्द्रों पर परीक्षार्थी फर्स्ट ईयर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसको लेकर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है.
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केन्द्राधीक्षक व वीक्षकों की नियुक्ति के साथ ही अन्य सारी तैयारी कर ली गई है. जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीएड के फर्स्ट ईयर के छात्रों के थ्योरी पेपर की परीक्षा 10 अप्रैल 2023 से से 17 अप्रैल 2023 तक प्रमंडलीय मुख्यालय में निर्धारित दो केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित शहर के राजेन्द्र कॉलेज छपरा केन्द्र पर सीवान व गोपालगंज जिले के सभी बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं सारण जिले के सभी बीएड कॉलेजों के छात्र विश्वविद्यालय परिसर स्थित बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे. उधर परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए विवि प्रशासन ने परीक्षा का समय दिन के 11:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित कर दिया है। ऐसे में गोपालगंज व सीवान जिले दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत रहेगी.