छपरा में जेपीयू के बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा आज से शुरू, पहले दिन 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित

छपरा में जेपीयू के बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा आज से शुरू, पहले दिन 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित

Chhapra: जेपीयू के बी. एड. प्रथम वर्ष की परीक्षा आज से शुरू हो गयी. बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा के लिए छपरा के राजेन्द्र कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. पहले दिन  Contemporary India and Education पेपर की परीक्षा ली गयी. राजेन्द्र कॉलेज परीक्षा केंद्र  पर सीवान और गोपालगंज के 10 कॉलेजों की परीक्षा हो रही है.

जिसमें विद्यार्थियों की कुल संख्या 756 है. पहले दिन  747 छात्रों ने परीक्षा दी तथा 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

जेपीयू के पीआरओ ने जानकारी की दी केंद्राधीक्षक डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह  नेतृत्व में कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा हेतु स्टैटिक आब्जर्वर के तौर पर डॉ. ए. एम. हाशमी को नियुक्त किया गया है.

परीक्षा के दौरान कोविड -19 के सारे नियमों का पालन किया जा रहा है, परीक्षा प्रारंभ होने के बाद तथा पहले पूरे केंद्र में साफ सफाई व सनेटाइज किया जा रहा है. परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय उनका तापमान भी चेक किया जा रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें