जदयु महादलित सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, लोगों से की सम्मेलन में आने की अपील

जदयु महादलित सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, लोगों से की सम्मेलन में आने की अपील

Chhapra: आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जदयू महादलित जिला सम्मेलन की तैयारी में जदयू नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट गये हैं. सम्मेलन को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के साथ विभिन्न कार्यकर्ताओं ने लोगों से इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपील की है. इसके अलावा नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सम्मेलन में आने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संतोष ने कहा कि नीतिश कुमार दलितों पिछड़ों की एक उम्मीद है. उनके हाथ को और मजबूत करें.

गौरतलब है कि शहर के एकता भवन में आगामी 5 अक्टूबर को नदियों का महादलित सम्मेलन आयोजन किया जाएगा. जिसमें बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे. वही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा एवं श्वेता विश्वास महादलित प्रकोष्ठ सम्मेलन में शिरकत करेंगी. पार्टी नेताओं ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें