Chhapra: गांधी जयंती के अवसर पर शहर के स्थानीय जदयू कार्यालय में बापू के तैल चित्र पर जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलम राजू के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, चंद्र भूषण पंडित, मुरारी सिंह ईश्वर राम, फिरोज अहमद, विकास चौहान, सद्दाम हुसैन आदि नेता व कार्यकर्ताओं ने बापू को नमन किया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलम राज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि साश्वत थे. इस दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया.