Chhapra: आगामी 5 जुलाई को छपरा पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मंगलवार को चल रही तैयारियों का जायजा प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जदयू नेताओं ने भी लिया.
इस दौरान निर्माणाधीन मंच, आम जनता के बैठने की जगह के साथ-साथ वाहन पार्किंग सहित सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी जनता दल यू के नेताओं द्वारा ली गई.
निरीक्षण के लिए पहुंचे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जदयू नेता संतोष महतो ने कहा कि छपरा में बनाए जाने वाले डबल डेकर पुल के कार्यारंभ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन आगामी 5 जुलाई को होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इस निर्माण किए जाने वाले डबल डेकर पुल आधारशिला रखी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस लाइन के मैदान में मुख्यमंत्री आम जनता को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सभा स्थल का निरीक्षण एवं वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राज सहित कई अन्य नेताओं द्वारा ली गई.
उधर दोपहर बाद जिला प्रशासन के द्वारा भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया.
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन 5 जुलाई को होने वाला है लेकिन इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जिला मुख्यालय को कोई पत्र प्राप्त अभी तक नहीं हुआ है.