Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर चलती ट्रेन से नीचे गिरी एक बच्ची को आरपीएफ के जवान की सूझ-बुझ से बचा लिया गया.
दरअसल छपरा जंक्शन से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर चलती ट्रेन से एक 5 वर्षीय बच्ची गुरुवार को नीचे गिर गई. वे काफी देर तक वहीं पड़ी रही. बच्ची पर आरपीएफ के जवान शिव प्रकाश की नजर पड़ी. जिसके बाद अन्य लोगों की सहायता से बच्ची को उठाकर छपरा रेल अस्पताल पहुंचाया. जहां रेल के डॉक्टरों ने इलाज कर बच्ची को बचा लिया. बच्ची अब सकुशल और खतरे से बाहर बताई गयी है.
छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार राय ने बताया कि समस्तीपुर से अंबाला की ओर जा रही 04533 हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में समस्तीपुर के रोसरा निवासी जितेंद्र राय अपनी पत्नी सीता देवी और उनकी दो बच्चियां सफ़र कर रहीं थी. बड़ी बेटी को उसकी मां सीता देवी बाथरूम लेकर चल पड़ी.
इसी दौरान मां को यह भी पता नहीं था कि पीछे से उसकी छोटी बेटी 5 वर्षीय सृष्टि कुमारी भी आ गई है. इसी दौरान छोटी बेटी सृष्टि कोच के गेट पर चली गई और अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गई.
काफी देर तक वह पटरी के नीचे गिरी रही. इसी बीच आरपीएफ के जवान शिव प्रकाश वहां से गुजर रहा था और उसकी नजर घायल बच्ची पर पड़ी. उसने घायल बच्ची को उठाया और सीधे रेल अस्पताल की ओर चल दिया. जहां उसका इलाज किया गया. ईलाज के बाद बच्ची खतरे से बाहर है.
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार राय ने बताया कि उक्त बच्ची की हालत में सुधार और सामान्य होने पर बच्ची को माता पिता के सहमति पर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. माता पिता ने रेल सुरक्षा बल को धन्यवाद कहा है.