Chhapra: 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ. जहां सुबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, आयुक्त आर एन चोंगथु, डीआईजी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर अपने भाषण में मंत्री ने सरकार की सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन और समाज के हर तबके तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के सरकार के योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सारण में जल्द ही मेडिकल कॉलेज होगा जिसके 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण भी कर लिया गया है.