गुजरात में फैक्ट्री लगने के नाम पर आप वोट करते है तो वहां फैक्ट्री लग ही रही है और बिहार के लड़के वहां जाकर मजदूरी कर ही रहे हैं: प्रशांत किशोर
Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जिन चीजों पर वोट देते हैं, कम चाहे ज्यादा आपको वो मिलता है.
आप वोट देते हैं जाति के नाम पर तो जाति की चर्चा बिहार में हर जगह होती है. आप वोट देते हैं राम मंदिर के नाम पर तो 30 वर्ष के बाद ही सही लेकिन राम मंदिर बन तो रहा है. आप वोट देते हैं 5 किलो अनाज के नाम पर तो बिहार में भ्रष्टाचार ही सही, एक किलो अनाज की चोरी हो रही है, लेकिन आपको 4 किलो अनाज मिलता तो है.
आप वोट देते हैं मोदी जी के 56 इंच के सीने को देखकर तो सुबह-शाम आपको टीवी पर मोदी जी का सीना फूलता हुआ दिखता ही है. आप वोट देते है गुजरात का विकास देखकर तो गुजरात में जो फैक्ट्री लगी हुई है, उनमें बिहार के लड़के जाकर मजदूरी कर ही रहे हैं. ये लोकतंत्र की ताकत है जिस मुद्दे पर वोट दीजिएगा वो कम या ज्यादा आपको मिलेगा.
आप बच्चों की पढ़ाई के नाम पर और रोजगार के नाम पर वोट देते ही नहीं हैं, तो बिहार की दशा कैसे सुधरेगी.